The team has started its preparations for the Test series and is playing a warm-up match, in the match against County Select XI in England, both the openers of Team India Rohit Sharma and Mayank Agarwal did not bat, both returned to the pavilion very cheap. Had gone. Taking advantage of this opportunity, KL Rahul scored a century in the first innings of this match. While batting brilliantly, Rahul completed his century in 149 balls and during this he hit 11 fours and a six. After this innings, KL Rahul has strengthened his claim in the Indian Test team. After his innings, he may get a chance in the Test series against England.
टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और एक वार्मअप मैच खेल रही है, इंग्लैंड में काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल का बल्ला नहीं चला, दोनों बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। केएल राहुल ने इस मौके का बेहतरीन फायदा उठाते हुए इस मैच की पहली पारी में शतक लगाया। राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 11 चौके व एक छक्का लगाया। अपनी इस पारी के बाद केएल राहुल ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। उनकी इस पारी के बाद हो सकता है कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल जाए।
#IndiavsCountyXI #Day1 #KLRahul